Punab:Car Collided With Tree On Phagwara-Hoshiarpur Road,Two killed|पंजाब भीषण सड़क हादसा,दो की मौत

2023-01-28 1

#Punjab #RoadAccident #2died
पंजाब के कपूरथला के तहत आते उपमंडल फगवाड़ा में होशियारपुर को जाते सड़क मार्ग पर शनिवार सुबह हादसा हो गया। होशियारपुर की तरफ से फगवाड़ा आ रही एक कार पेट्रोल पंप के पास बेकाबू होकर के पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं कार में सवार दो अन्य युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें सिविल अस्पताल फगवाड़ा में भर्ती करवाया गया है।